scorecardresearch
 
Advertisement

Tripura से आई अफवाह के चलते Maharashtra के Amravati में जमकर हिंसा, देखें ताजा हालात

Tripura से आई अफवाह के चलते Maharashtra के Amravati में जमकर हिंसा, देखें ताजा हालात

अफवाह की रफ्तार कभी कभी रोशनी से भी तेज़ होती है और जब ऐसा होता है तो महाराष्ट्र में हुई हिंसा जैसी दुखद घटनाएं होती हैं. बांग्लादेश में कुरान के अपमान की अफवाह से हिंदू विरोधी हिंसा हुई, उसके नाम पर त्रिपुरा के अगरतला में विरोध प्रदर्शन. फिर इसके बाद त्रिपुरा के नाम पर महाराष्ट्र के 4 जिले भी पिछले दो दिनों से सुलग रहे हैं. शनिवार शाम से ही अमरावती एक तरह से बंद है. सिर्फ मेडिकल इमरजेंसी में ही लोगों को बाहर निकलने की इजाज़ल दी गई है. हिंसा के मामले में अबतक 11 एफआईआऱ भी दर्ज की जा चुकी हैं और लोगों को सलाह दी जा रही है कि सोशल मीडिया पर आने वाले मैसेज पर भरोसा ना करें. देखें कैसे अमरावती में हुई हिंसा.

As violence erupted in various parts of Amravati during the Saturday bandh call by saffron outfits, police imposed a four-day curfew and blocked internet in sensitive areas. Saturday’s bandh call was in response to Friday’s protest rallies by Muslim organizations to condemn the recent violence in Tripura. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement