बीएमसी चुनाव परिणाम के बाद राजनीति में बड़ी हलचल मची है. मुंबई पर पिछले 25 वर्षों से उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना का कब्जा था, लेकिन इस बार बीजेपी गठबंधन ने अपना दबदबा कायम किया है. 45 वर्षों में पहली बार बीजेपी मुंबई की राजनीति में इतनी मजबूती से उभरी है कि वह अपना मेयर चुन सकती है. हार के बाद संजय राउत ने एकनाथ शिंदे पर निशाना साधा और उन्हें जयचंद कहा.