scorecardresearch
 

विदेश से आई 26 साल की लड़की की गाड़ी रोककर 66 लाख ले गए नकली पुलिसवाले, बोले- लोकल थाने पहुंचो!

दक्षिण मुंबई के फोर्ट इलाके में पुलिसकर्मी बनकर एक केन्याई महिला से 66 लाख रुपये की ठगी करने के मामले में पुलिस ने ठाणे से 48 वर्षीय सुरेश रंगनाथ चव्हाण को गिरफ्तार किया है. उसका एक साथी अभी फरार है. 21 जनवरी को एम. जी. रोड पर आरोपी ने अपने साथी के साथ महिला की टैक्सी रोककर जांच के बहाने 66.45 लाख रुपये से भरे बैग जब्त किए और पुलिस स्टेशन चलने का कहकर फरार हो गया.

Advertisement
X
आरोपी को ठाणे से पकड़ा गया और उसके पास से 79.35 लाख रुपये बरामद किए गए. (Photo: Representational)
आरोपी को ठाणे से पकड़ा गया और उसके पास से 79.35 लाख रुपये बरामद किए गए. (Photo: Representational)

दक्षिण मुंबई के फोर्ट इलाके में पुलिसकर्मी बनकर एक केन्याई महिला से 66 लाख रुपये से ज्यादा की नकदी लूटने के मामले में पुलिस ने 48 वर्षीय एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी की पहचान सुरेश रंगनाथ चव्हाण के रूप में हुई है, जिसे बुधवार को ठाणे स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया गया. उसका एक साथी अभी भी फरार है.

कैसे हुई ठगी?

यह घटना 21 जनवरी को एम. जी. रोड पर अलाना सेंटर बिल्डिंग के पास हुई. केन्या की नागरिक 26 वर्षीय सुमैया मोहम्मद अब्दी टैक्सी से यात्रा कर रही थीं, तभी खुद को पुलिसकर्मी बताने वाले दो लोगों ने उनकी टैक्सी रोक ली. जांच के बहाने दोनों ने उनके दो बैग जब्त कर लिए, जिनमें 66.45 लाख रुपये नकद थे. इसके बाद दोनों ने महिला से आगे की इन्क्वायरी के लिए स्थानीय पुलिस स्टेशन चलने को कहा और मोटरसाइकिल से मौके से फरार हो गए.

खंगाली गई 60 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज
 
शिकायत दर्ज होने के बाद माता रमाबाई आंबेडकर मार्ग पुलिस स्टेशन में भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं, जिनमें धारा 318(4) भी शामिल है, के तहत मामला दर्ज किया गया. पुलिस ने तकनीकी निगरानी के लिए विशेष टीम बनाई और 60 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालकर चव्हाण को ठाणे के आज़ाद नगर से पकड़ा.

Advertisement

बरामद हुए ज्यादा रुपये

पुलिस ने आरोपी के पास से 79.35 लाख रुपये नकद बरामद किए हैं, जो शिकायत में बताई गई रकम से ज्यादा हैं. एक अधिकारी ने बताया कि अतिरिक्त पैसे किसी अन्य समान अपराध से जुड़े हैं या नहीं, इसकी जांच की जा रही है. वारदात में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल भी जब्त कर ली गई है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement