scorecardresearch
 

राज ठाकरे ने कहा, मत दो टोल टैक्स, मांगे तो पीटो, तोड़फोड़ पर उतरे MNS कार्यकर्ता

राज ठाकरे ने कहा कि उनका कोई भी समर्थक महाराष्ट्र में कोई भी टोल टैक्स नहीं भरे. यदि कोई टैक्स मांगता है तो उसे अपने स्टाइल में जवाब दो, उसे वहीं और उसी वक्त पीटो.

Advertisement
X
राज ठाकरे
राज ठाकरे

तालिबान की तर्ज पर फैसले सुनाने वाले महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के चीफ राज ठाकरे ने एक बार फिर अपने समर्थकों को तोड़ फोड़ के लिए उकसाया है. राज ठाकरे ने कहा कि उनका कोई भी समर्थक महाराष्ट्र में कोई भी टोल टैक्स नहीं भरे. यदि कोई टैक्स मांगता है तो उसे अपने स्टाइल में जवाब दो, उसे वहीं और उसी वक्त पीटो.

नवी मुंबई में राज ठाकरे अपनी पार्टी के एक कार्यालय का उद्घाटन करने पहुंचे थे. जैसे ही उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया और इसके तुरंत बाद टोल नाकों पर तोड़फोड़ की खबरें आने लगीं. ठाणे और नवी मुंबई के टोल नाकों पर हंगामा किया गया.

एमएनएस कार्यकर्ताओं ने की तोड़फोड़
राज ठाकरे के ऐलान के बाद महाराष्ट्र के अलग-अलग जगहों पर टोल नाकों पर तोड़फोड़ की वारदात शुरू हो गई. इन वारदातों में नवी मुंबई, ठाणे, कल्याण और नागपुर सहित कई जगहों पर अज्ञात लोगों ने टोल चौकियो के शीशे तोडे़. हालांकि इसका टोल वसूली पर कोई खास असर नहीं पड़ा. हर जगह टोल वसूली जारी रही.

मामला संगीन होते देख रातभर हर टोल नाके पर पुलिस ने पहरा बढा़ दिया. इसके बावजूद महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के कार्यकर्ताओं ने रात में भी टोल नाकों के खिलाफ तोड़फोड़ की मुहिम को अंजाम दिया.

Advertisement

रात के समय मुलुंड टोल नाका, ऐरौली टोल नाका और मुंबई के दहिसर टोल नाका के कुंटेर केबिनों पर एमएनएस कार्यक्रताओं ने हमला बोला. टोल नाके के कर्मचारियों के मुताबिक, कार्यकर्ताओं के हाथों में डंडे और सरिए थे..

माना जा रहा है कि टोल को चुनावा मुद्दा बनाने के लिए राजनीतिक दल इस तरह की बातें कर रहे हैं. इससे पहले शिवसेना ने टोल न भरने का आह्वान किया था.

Advertisement
Advertisement