नवी मुंबई के खारघर से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जहां रविवार को तीन बदमाशों ने हथियारों के दम पर एक ज्वेलरी शॉप से जेवरात लूट लिए और फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गए.ये घटना ज्वेलरी शॉप में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.
सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि ज्वेलरी शॉप के अंदर तीन हेलमेट पहने लुटेरे घुसते ही दुकान के अंदर मौजूद कामगारों से मारपीट शुरू कर देते हैं. इतने में मौका पाकर एक शख्स अपनी सुरक्षा के लिए अलार्म बजा देता है. इसके बाद अपने में हथियार पकड़े हुए बदमाश दुकानदार से मारपीट कर देता है और दो अन्य बदमाश जोर-जोर से चिल्लाते हुए अपने बैग में गहन भरना शुरू कर देते हैं.
वहीं, अलार्म की आवाज सुन कर दुकान के बाहर लोगों की भीड़ जमा हो गई. भीड़ को देखकर बदमाशों ने हवाई फायरिंग कर दी और मौके से फरार हो गए.
पुलिस ने बताया कि खारघर के सेक्टर 35 में तीन हथियारों के बल पर ज्वेलर्स की दुकान से लूट का मामला सामने आया है. ये घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक तीन आरोपी हेलमेट पहने दुकान के अंदर घुसे और हथियार के बल में गहने लेकर फरार हो गए. बदमाशों ने इस दौरान दुकानदार को डराने के लिए हवाई फायरिंग भी की थी. पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है.