खरगोन में रामनवमी पर यात्रा निकालने के दौरान सांप्रदायिक हिंसा हुई. हिंसा के बाद मध्य प्रदेश सरकार एक्शन में आई. खरगोन में चौबीस घंटे के अंदर प्रशासन पत्थर फेंकने वाले आरोपियों को सीधे दोषी बताकर उनके अवैध कब्जे वाले निर्माण को बुलडोजर चलाकर गिराने लगा. इस एक्शन की चपेट में उस गरीब महिला का घर भी जिसे पीएम आवास योजना के तहत घर मिला था. केंद्र की जिस पीएम आवास योजना से घर गरीब को मिलता है, उसे ही गिराने के लिए राज्य सरकार का बुलडोजर क्यों चल जाता है ? ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
The district administration in Khargone has demolished a house allotted under PM Awas Yojana over Khargone violence. Watch the video for more information.