scorecardresearch
 
Advertisement

Khargone Violence: तलवार लहराते दिखे दंगाई, देखें खरगोन हिंसा वाले दिन का वीडियो

Khargone Violence: तलवार लहराते दिखे दंगाई, देखें खरगोन हिंसा वाले दिन का वीडियो

मध्य प्रदेश के खरगोन हिंसा को लेकर खुलासों का दौर जारी है. यहां 10 अप्रैल को हुई हिंसा का नया वीडियो सामने आया है. जिसके बाद जांच का सिरा कहीं और भी घूम सकता है. अप्रैल की हिंसा की इस एक्सक्लूसिव फुटेज में साफ दिख रहा है कि किस तरह दंगाई मुहल्ले में घूमते फिर रहे हैं और तलवार लहरा रहे हैं. कुछ ने हाथों में पत्थर थाम रखे हैं. जाते जाते एक शख्स ने गाड़ियों पर तलवार से वार भी किया. देखें इसका वीडियो.

A CCTV footage accessed by AajTak shows the rioters who indulged in the violence in Madhya Pradesh's Khargone on Ram Navami on April 10. In the video, the sword-wielding rioters, whose faces are covered, can be seen damaging vehicles.

Advertisement
Advertisement