scorecardresearch
 
Advertisement

Indore: जिस लड़की से शादी के लिए बना 'नकली दारोगा', उसी ने खोल दी पोल

Indore: जिस लड़की से शादी के लिए बना 'नकली दारोगा', उसी ने खोल दी पोल

कुछ लोग प्यार में मर-मिटने तक के ल‍िए तैयार हो जाता हैं, वहीं कुछ ऐसे लोग हैं जो दूसरों को धोखा देने से भी बाज नहीं आते हैं. ऐसी ही एक धोखेबाजी का मामला सामने आया है मध्य प्रदेश के इंदौर शहर से. Indore में एक शख्स ने शादी करने के लिए या यूं कहें क‍ि पैसे की धोखाधड़ी करने के लिए खुद को Sub Inspector बना लिया और एक युवती से झांसे से शादी करने की फिराक में था, लेकिन शादी करने वाली युवती को उस लड़के पर शक हो गया. ज‍िसके बाद उसने उस युवक के बारे में जानकारी जुटाई. जब असल‍ियत सामने आई तो युवती के होश उड़ गए, देखिए ये रिपोर्ट.

Advertisement
Advertisement