scorecardresearch
 
Advertisement

'15 लाख के करप्शन की न करो शिकायत', देखें क्या बोले BJP सांसद जनार्दन मिश्रा

'15 लाख के करप्शन की न करो शिकायत', देखें क्या बोले BJP सांसद जनार्दन मिश्रा

मध्य प्रदेश से बीजेपी सांसद जनार्दन मिश्रा (Janardan Mishra) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें वह भ्रष्टाचार पर बात कर रहे हैं. वह कार्यक्रम में मौजूद लोगों से कह रहे हैं कि अगर सरपंच 15 लाख रुपये तक का भ्रष्टाचार करता है तो वे उसकी शिकायत लेकर उनके पास ना जाएं, हां इससे ऊपर की रकम के घोटाले पर बात हो सकती है. देखें

Advertisement
Advertisement