scorecardresearch
 
Advertisement

MP के शिवपुरी में उफनती लहरों के बीच फंसा बाइक सवार, किसी तरह बची जान

MP के शिवपुरी में उफनती लहरों के बीच फंसा बाइक सवार, किसी तरह बची जान

मध्यप्रदेश के शिवपुरी में उफनती लहरें जान पर बन आईं. वहां एक हादसे में बाइक सवार सैलाब में फंस गया और तेज धार में बह गया. लेकिन गनीमत रही कि कुछ ही देर बाद वो तैरकर अपनी जान बचाने में कामयाब हो गया. जबकि उसकी बाइक लहरों का शिकार हो गई. हादसे के वक्त नाले के दोनों तरफ बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे. वे सभी पानी कम होने का इंतजार कर रहे थे. लेकिन बाइक सवार उफनले नाले को भी क्रॉस करने लगा. तभी ये हादसा हुआ. इससे पहले उत्तराखंड के रिषिकेश में भी एक कार सवार उफनते नाले के बीच फंस गया था. देखें वीडियो.

A biker who was trying to cross a road which is submerged in overflowing water with heavy waves got imbalanced and fell into the heavy flow of water, later both the biker and his bike was rescued out from the water. Let us tell you Several parts of Madhya Pradesh including Shivpuri is flood crisis. Watch video.

Advertisement
Advertisement