scorecardresearch
 
Advertisement

Srinagar: आतंकी हमले में शहीद पुलिसकर्मियों की दी गई श्रद्धांजलि, देखें

Srinagar: आतंकी हमले में शहीद पुलिसकर्मियों की दी गई श्रद्धांजलि, देखें

श्रीनगर के जेवन में कल शाम जम्मू-कश्मीर पुलिस की बस पर हुए आतंकी हमले में तीसरे जवान ने भी दम तोड़ दिया है. कॉन्स्टेबल रमीज अहमद कल के हमले में घायल था जिसकी आज सुबह मौत हो गई. 11 पुलिस वाले घायल हैं, एएसआई गुलाम हसन और कॉन्स्टेबल शफीक अली ने कल ही दम तोड़ दिया था. हमला कल शाम 5 बजकर 50 मिनट पर हुआ था. बस में सवार पुलिस वाले लाठियां लेकर ड्यूटी करते हैं और शाम को पुलिस की बस से घर लौटते हैं. उसी वक्त बाइक सवार आतंकवादियों ने घात लगाकर बस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी और घटना को अंजाम देकर फरार हो गए.

A group of terrorists fired upon a police bus at Zewan near Srinagar on Monday claiming the lives of three Jammu and Kashmir police officials. The incident took place in the Pantha Chowk area of the city.

Advertisement
Advertisement