दक्षिणी कश्मीर में सोपोर इलाके के तूजर गांव में मंगलवार शाम को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई. इसमें एक आतंकी मारा गया है. मारे गए आतंकी की शिनाख्त अल-बदर चीफ गनी ख्वाजा के रूप में कई गई है. मौके से हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है. सुरक्षाबलों की खोजबीन जारी है. असल में, इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना पर पुलिस, सीआरपीएफ और सेना की राष्ट्रीय रायफल ने मंगलवार दोपहर में गांव में तलाशी अभियान शुरू किया था. इसी तलाशी अभियान के दौरान एक घर से सुरक्षाबलों पर गोली चलाई गई जिसके बाद दोनों तरफ से गोलीबारी शुरू हो गई. इस गोलीबारी में अल बदर का आतंकी आका गनी ख्वाजा ढेर हो गया. कश्मीर के आईजी पुलिस विजय कुमार ने इसे बड़ी कामयाबी बताया है.
In a major success for the security forces in Valley, the Jammu and Kashmir Police on Tuesday informed that Al-Badre Chief Ganie Khwaja was killed in an encounter in the Tujjar area of Sopore. A search operation is still underway. Watch the video for more information.