कश्मीर को पुंछ से मिलाने वाले ऐतिहासिक मुगल रोड को यातायात के लिए जल्द खोल दिया जाएगा. वहां स्थानीय प्रशासन ने बर्फ हटाने का काम शुरू कर दिया है. करीब तीन महीने तक यह बंद थी. दरअसल यह सड़क सामरिक नजर से भी बेहद खास है. जब जम्मू और कश्मीर राष्ट्रीय राजमर्ग अलग-अलग कारणों से बंद हो जाता है, तब इस सड़क का इस्तेमाल लोग करते हैं. इस सड़क के खुलने से बड़ी राहत पहुंचने के आसार हैं. देखें वीडियो.