scorecardresearch
 
Advertisement

'अस्सलामु अलैकुम मोदी साहब', Viral हुई बच्ची की PM से मासूम सी फरियाद

'अस्सलामु अलैकुम मोदी साहब', Viral हुई बच्ची की PM से मासूम सी फरियाद

होमवर्क से परेशान कश्मीरी बच्ची ने सीधे पीएम मोदी से गुहार लगाई है. उसका कहना है कि छोटे-छोटे बच्चों से इतना होमवर्क क्यों कराया जाता है. जम्मू कश्मीर की इस बच्ची का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो इतना शेयर हुआ कि जम्मू कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा तक पहुंच गया. एलजी ने बच्ची के सवालों का संज्ञान लेते हुए 48 घंटे के भीतर स्कूली शिक्षा विभाग को ऐसी नीति पेश करने को कहा है जिससे बच्चों के होम वर्क का बोझ कम किया जा सके. इस वीडियो पर एलजी मनोज सिन्हा ने ट्वीट भी किया. देखें

In this video, a six-year-old girl from Kashmir questioned Prime Minister Narendra Modi about the volume of homework for students from online classes. The video has gone viral on Social Media. Watch the video.

Advertisement
Advertisement