पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वाले पोनीवाले सैयद आदिल हुसैन शाह के पिता ने बुधवार को कहा कि पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों पर भारतीय सेना की मिसाइल स्ट्राइक ने उनके बेटे की शहादत का बदला ले लिया है. इस हमले में शाह समेत 26 लोग मारे गए थे.
शाह के पिता सैयद हैदर शाह ने कहा, 'आज मैं बहुत खुश हूं कि हमारी सेना और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 26 लोगों की हत्या का बदला ले लिया है. इससे मुझे तसल्ली है कि आज उन सभी की आत्मा को शांति मिलेगी.'
'हमें बेहद संतोष मिला'
उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी और सेना का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह कार्रवाई सही समय पर और उचित रूप से की गई है. उन्होंने कहा, 'यह न्याय का पल है'. शहीद शाह के भाई सैयद नवशाद ने भी अपनी खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा, 'जब आज सुबह पता चला कि मोदी जी ने बदला ले लिया है, तो हमें बेहद संतोष मिला. अब मेरे भाई और बाकी 25 निर्दोषों की आत्मा को शांति मिलेगी. हमें न्याय मिल गया है.'
22 अप्रैल को दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में आदिल शाह ने अपनी जान जोखिम में डालकर पर्यटकों को बचाने की कोशिश की थी. इस हमले में आदिल समेत 26 लोग मारे गए थे.
बुधवार रात पाक पर हमला
इस हमले के दो हफ्ते बाद बुधवार देर रात भारतीय सेना ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में 9 आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमला किया. इनमें जैश-ए-मोहम्मद का बहावलपुर स्थित अड्डा और लश्कर-ए-तैयबा का मुरिदके स्थित बेस शामिल हैं.
यह कार्रवाई भारतीय सेना की ओर से सीधा जवाब थी, जो उन निर्दोष लोगों के लिए की गई थी जिन्होंने आतंकवाद का शिकार होकर अपनी जान गंवाई.
जैश-ए-मोहम्मद का कम्युनिकेशन नेटवर्क तबाह
भारतीय वायुसेना ने बुधवार रात ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत खुफिया जानकारी के आधार पर एक सटीक हमला किया, जिसमें पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में स्थित आतंकवादियों के कई ठिकानों को निशाना बनाया गया. इस कार्रवाई में सबसे महत्वपूर्ण लक्ष्य जैश-ए-मोहम्मद (JeM) का संचार नेटवर्क था, जो पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के शकरगढ़ इलाके के सरजाल गांव में टेहरा कलां नामक स्थान पर एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की आड़ में संचालित हो रहा था. वायुसेना ने इस ठिकाने को पूरी तरह नष्ट कर दिया.