scorecardresearch
 
Advertisement

Cloud burst in Kullu: कुल्लू की मणिकर्ण घाटी में फटे बादल, देखें तबाही का मंजर

Cloud burst in Kullu: कुल्लू की मणिकर्ण घाटी में फटे बादल, देखें तबाही का मंजर

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू की मणिकर्ण घाटी के चोज में बादल फटने से भारी नुकसान की खबर है. कुल्लू में रात से ही बारिश हो रही थी. बादल फटने से घरों को भी खासा नुकसान हुआ है. कस्बो को जोड़ने वाला पुल भी इसकी चपेट में आ गया है. एजेसियों ने राहत ऑपरेशन तेज कर दिया है. उत्तराखंड के टिहरी जिले में भी भारी बारिश हो रही है. घनसाली सहित ऊपरी हिस्से में जमकर बादल बरस रहे हैं, जिससे नदियों में उफान है. किनारे पर रहने वालों को प्रशासन ने अलर्ट किया है.

Amid incessant rainfall, cloud burst wreaks havoc in Himachal Pradesh's Kullu. Several houses destroyed and the only bridge that leads into the village has also been damaged. Watch video to know more.

Advertisement
Advertisement