महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के लिए मॉनसून की बारिश हर साल आफत बनकर आती है. भारी बारिश से मुंबई के कई इलाके जलमग्न हैं. सड़कों पर भारी जलभराव है. अंडरपास से लेकर सब-वे तक बारिश के पानी में डूबे हुए हैं. इस बीच भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने शुक्रवार तक के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मायानगरी मुंबई में मॉनसून की बारिश का साइड इफैक्ट साफ दिखाई दे रहा है. पिछले कई घंटों से हो रही बारिश के बाद सड़कों पर जगह-जगह पानी भर गया है. गलियों से लेकर चौड़ी सड़कें तक सब जलमग्न हो गई हैं. दहिसर से लेकर आनंद नगर, चेंबूर-कांदिबली में भी लोगों को जलभराव से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.