हिमाचल प्रदेश में व्यास और रावी नदियां अपने उफान पर हैं. इन नदियों का रौद्र रूप लोगों की सांसें अटका दे रहा है. कहीं नदी की तेज धार में पुल बह जा रहे हैं, तो कहीं सड़क कटकर पानी में बही जा रही है. क्या हिमाचल में केदारनाथ हादसे जैसी त्रासदी होने वाली है?