scorecardresearch
 
Advertisement

किसानों पर लाठीचार्ज पर सियासत, देखें क्या बोले हरियाणा के डिप्टी सीएम

किसानों पर लाठीचार्ज पर सियासत, देखें क्या बोले हरियाणा के डिप्टी सीएम

करनाल में किसानों पर हुए लाठीचार्ज का मसला खत्म होने का नाम नहीं ले रहा. हरिय़ाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि एसडीएम की माफी से सिर्फ मामला शांत नहीं होगा बल्कि कार्रवाई होगी. आजतक से एक्सक्लूसिव बातचीत में दुष्यंत चौटाला ने कहा कि किसानों का आंदोलन जिस राह पर चल पड़ा है वो सही नहीं है. आपको बता दें करनाल में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को एक कार्यक्रम में शामिल होना था. इस कार्यक्रम के विरोध में किसान करनाल के घरौंडा में एक टोल पर इकट्ठा हो गए. किसान कृषि कानूनों का विरोध कर रहे थे. सूचना पाकर वहां पुलिस पहुंची. पुलिस ने किसानों से हाईवे खाली करने के लिए कहा. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

The Haryana Police on Saturday lathicharged a group of protesting farmers in Karnal, leading to fresh protests and a political war of words against the backdrop of an ongoing agitation against three contentious farm laws. Here's what Haryana's deputy CM said.

Advertisement
Advertisement