Haryana News: सोनीपत में शराब के नशे में एक भाई ने पीट पीटकर बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया. मामला सोनीपत के गांव फाजिलपुर के खेतो से सामने आया है. मृतक की पहचान गुलशन नाम के युवक के रूप में की गई है. गुलशन की हत्या उसके भाई विपिन ने पीट-पीटकर कर दी थी. घटना की सूचना मिलने के बाद सोनीपत सेक्टर 27 थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की गंभीरता से जांच में जुट गई.
मिली जानकारी के अनुसार बिहार के रहने वाले गुलशन, विपिन और रमेश तीनों सगे भाई हैं और काफी लंबे समय से सोनीपत के गांव फाजिलपुर के खेतो में रहते हैं. देर रात तीनों ने बैठकर शराब पी. इसके बाद विपिन और गुलशन का मोबाइल फोन को लेकर झगड़ा हो गया. इसके बाद तैश में आकर विपिन ने गुलशन को बेरहमी से तेजधार हथियारों से हमला कर दिया. इस कारण गुलशन ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.
शराब पीने के दौरान भाई को उतारा मौत के घाट
वारदात की सूचना मिलने के बाद सोनीपत सेक्टर 27 थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई. वहीं वारदात को अंजाम देकर विपिन मौके से फरार हो गया. मामले की जानकारी देते हुए एसीपी नरसिंह ने बताया कि सेक्टर 27 थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले खेतों में तीन भाई जो कि बिहार के रहने वाले हैं. उनका शराब पीने के बाद मोबाइल को लेकर झगड़ा हुआ था. इसके बाद विपिन नाम के युवक ने अपने भाई गुलशन को पीट-पीट कर मार दिया है. इस पूरे मामले में गहन जांच की जा रही है.