हरियाणा के गुरुग्राम से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. जहां दो युवक बुलेट पर सवार पुलिस के बैरिकेड को खींचते हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद गुरुग्राम पुलिस हरकत में आई और युवकों की तलाश में जुट गई है. हालांकि यह वीडियो कब और कहां का है इसकी अबतक पुष्टि नहीं हो पाई है. पुलिस युवकों की पहचान कर उनकी तलाश में जुटी है.
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि इंस्टाग्राम पर रील बनाने के चक्कर युवकों ने ऐसा किया. वायरल वीडियो में साफ दिख दे रहा है कि बुलेट सवार दो युवक एक बैरिकेड को चलती बाइक पर खींच रहे हैं. कुछ दूर जाने के बाद पीछे बैठा युवक बैरिकेड को हाथ से छोड़ देता है. फिर युवक बुलेट को वापस मोड़ कर लाता है और बैरिकेड को खींचता है.
बाइक सवार युवकों ने बैरीकेड को खींचा
इस मामले में एसीपी क्राइम वरुण दहिया का कहना है कि सोशल मीडिया विंग ऐसे वीडियो पर नजर रखती है. युवा कानून का उलंघन कर सड़क हादसों की बड़ी वजह बनते जा रहे हैं. आरोपियों की पहचान होने के बाद पुलिस द्वारा सख्त कदम उठाए जाते हैं. जल्द ही इस मामले में भी पुलिस आरोपियों को पकड़कर सबक सिखाएगी.
पुलिस आरोपी युवकों की पहचान में जुटी
बता दें, यह कोई पहला मामला नहीं है जब इस तरह के वीडियो वायरल हुए हैं. इससे पहले गाड़ी की डिग्गी से नकली नोट उड़ाने, कभी गाड़ी के बोनट पर आतिशबाजी तो कभी चलती कार की छत पर शराब पीने जैसे वीडियो गोल्फ कोर्स रोड से वायरल होते रहे हैं. जो सड़क हादसों का बड़ा कारण बनते हैं. पुलिस ने साफ कर दिया है कि ऐसे हुड़दंग करने वाले युवकों से सख्ती से निपटा जाएगा.