scorecardresearch
 
Advertisement

PM Modi road show in Gujarat: 'मोदी सा पधारो आपणे देस...' पीएम के स्वागत में लोकगायक ने गाया शौर्य गीत

PM Modi road show in Gujarat: 'मोदी सा पधारो आपणे देस...' पीएम के स्वागत में लोकगायक ने गाया शौर्य गीत

पीएम मोदी ने अहमदाबाद में रोड शो किया. पीएम मोदी शुक्रवार को दो दिन के गुजरात दौरे पर पहुंचे. यहां पीएम मोदी गुजरात पंचायत महासम्मेलन को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी 12 मार्च को राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय (RRU) की इमारत को राष्ट्र को सौपेंगे. इतना ही नहीं पीएम मोदी RRU के पहले दीक्षांत समारोह को भी संबोधित करेंगे. पीएम मोदी के दौरे समर्थकों में खासा जोश दिखाई दिया. कहीं गरबे की धूम रही तो कही लोक गायकी से समा बांधा गया. गुजरात के लोकगायक ने पीएम मोदी के स्वागत के लिए जहा लोक गीत गाए वहीं यूपी जीत की बधाई भी दी.

There was a lot of enthusiasm among the visiting supporters of PM Modi. Somewhere there was a smattering of Garba and somewhere it was tied with folk singing. While the folk singer of Gujarat sang folk songs to welcome PM Modi, he also congratulated the victory of UP.

Advertisement
Advertisement