scorecardresearch
 

Gujarat: फिलिस्तीनी झंडे वाली टी शर्ट लहराई, वॉटर पार्क के सिक्योरिटी स्टाफ को पीटा, हिरासत में 15 आरोपी

सूरत के एक्वा इमैजिका वॉटर पार्क में फिलिस्तीन के फ्लैग वाली टी शर्ट लहराकर कुछ युवकों ने जमकर हंगामा किया. सिक्योरिटी स्टाफ ने जब युवकों को रोका, तो करीब 8 से 10 युवकों के मिलकर हमला कर दिया. इस घटना में दो लोग घायल हुए हैं. पुलिस ने इस मामले में 15 आरोपियों को हिरासत में लिया है.

Advertisement
X
घटना के बारे में जानकारी देते एक्वा वाटर पार्क के सिक्योरिटी ऑफिसर मेहुल देसाई.
घटना के बारे में जानकारी देते एक्वा वाटर पार्क के सिक्योरिटी ऑफिसर मेहुल देसाई.

फिलिस्तीन और इजरायल के बीच पिछले लंबे समय से युद्ध जारी है. दोनों ही देश एक दूसरे के ऊपर हमले कर रहे हैं. इस बीच इस युद्ध का असर गुजरात के सूरत में भी देखने को मिला है. फिलिस्तीन के समर्थन में दो मुस्लिम युवकों ने एक्वा इमैजिका वाटर पार्क में जाकर फिलिस्तीन की झंडे वाली टीशर्ट पहनकर हंगामा किया. 

लड़कों की इस हरकत को देखकर सिक्योरिटी स्टाफ जब उन्हें रोकने के लिए पहुंचा, तो एक दर्जन से ज्यादा लोगों ने सिक्योरिटी स्टाफ पर हमला कर दिया था. इस हमले में दो सिक्योरिटी स्टाफ के लोगों को चोटें लगी हैं. इस मामले की खबर मिलते ही पूना थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई. इसके बाद पुलिस ने मारपीट करने वाले और फिलिस्तीन की टी-शर्ट पहनकर प्रदर्शन कर वालों में से कई लोगों को राउंडअप किया है. 

यह भी पढ़ें- पार्किंग में खेल रही थी गार्ड की 1 साल की मासूम, कार ने कुचला और फिर… Video

इस मामले में सूरत के पूना पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस ने बताया कि इस वाटर पार्क में लोग घूमने-फिरने और मनोरंजन करने आते हैं. शनिवार को भी लोग यहां पर बड़ी संख्या में आए हुए थे. इसी दौरान दो मुस्लिम युवकों ने फिलिस्तीन के फलैग वाली टी-शर्ट पहन रखी थी. उस टी शर्ट को निकाल कर उसे लहराते हुए वाटर पार्क में प्रतिबंधित जगह जाकर हंगामा मचाना शुरू कर दिया. 

Advertisement

इसके साथ ही युवकों ने फिलिस्तीन के समर्थन में नारेबाजी शुरू कर दी. वाटर पार्क के सिक्योरिटी स्टाफ की नजर जब इन लड़कों की हरकत पर पड़ी, तो उन्होंने फौरन ही मौके पर पहुंचकर उन्हें रोकने की कोशिश की थी. इस बीच उन दो लड़कों के समर्थन में और भी लोग सिक्योरिटी स्टाफ के पास आ गए. उन्होंने मिलकर सिक्योरिटी स्टाफ के ऊपर हमला कर दिया था. इस हमले में एक सिक्योरिटी स्टाफ के सिर में और दूसरे के हाथ में चोट लगी है. 

फायर सेफ्टी की बाल्टी से किया गया हमला 

फिलिस्तीन का समर्थन करने वाले इन लोगों ने वाटर पार्क में रखी फायर सेफ्टी की बाल्टी निकालकर हमला किया था. इस बीच वॉटर पार्क में वातावरण तनावपूर्ण हो गया था. वाटर पार्क के मैनेजमेंट ने तुरंत ही मामले की खबर स्थानीय पूना पुलिस थाने को दी. मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने बिना देरी किए सीसीटीवी से शिनाख्त कर 10 से 15 लोगों को राउंडअप कर लिया था और उन्हें पुलिस थाने लेकर गई थी. 

सिक्योरिटी मैनेजर ने पुलिस को बताई पूरी बात 

मामले में वॉटर पार्क के सिक्योरिटी मैनेजर मेहुल देसाई ने पुलिस को बताया कि मैं सीसीटीवी चेक कर रहा था. तब दो लड़के स्टेज पर पहुंच कर फिलिस्तीन की फ्लैग वाला टीशर्ट था उसे लहरा रहे थे. मैं उन्हें रोकने गया था. मैंने कहा कि जिस देश की समस्या है, वहां की है. यहां ऐसा नहीं करना चाहिए. इसके बाद करीब 8-10 लड़कों ने मेरे ऊपर हमला कर दिया था. इसकी वजह से मेरे सिर में चोट लगी है.

Advertisement

उसके बाद मेरी टीम मुझे इलाज के लिए फर्स्ट एड रूम में ले गई और लड़के वहां से भाग गए थे. मेरे बॉस द्वारा पुलिस को सूचना दी गई थी. उसके बाद पुलिस आई थी और पुलिस ने आकर के सीसीटीवी चेक किए थे और उनको पकड़ा है. 

पुलिस ने 3500 लोगों के बीच से खोजे आरोपी 

एसीपी पीके पटेल ने बताया कि पुलिस ने 8 से 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. इस मामले में पुलिस ने 15 लोगों को राउंडअप किया है. करीब 3000 से 3500 लोगों के बीच से इन लोगों को सीसीटीवी फुटेज की मदद से खोजकर निकाला गया है और अब उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू की गई है. घटना की सूचना मिलते ही पूना पुलिस थाने की टीम मौके पर पहुंच गई थी और कानून व्यवस्था संभाल ली थी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement