scorecardresearch
 

समर्थकों को हार्दिक की विवादास्पद नसीहत, 'खुदकुशी नहीं, दो-तीन पुलिसवालों का कत्ल करो'

पटेल आरक्षण के नेता हार्दिक पटेल ने शनिवार को सूरत में विवादास्पद बयान दिया है कि पटेल समुदाय के नौजवानों को खुदकुशी करने की जगह दो-तीन पुलिसवालों की हत्या कर देनी चाहिए.

Advertisement
X

पटेल आरक्षण के नेता हार्दिक पटेल ने शनिवार को सूरत में विवादास्पद बयान दिया है कि पटेल समुदाय के नौजवानों को खुदकुशी करने की जगह दो-तीन पुलिसवालों की हत्या कर देनी चाहिए.

हार्दिक पटेल ने विपुल देसाई नाम के एक युवक को नसीहत दी, 'पटेल कभी आत्महत्या नहीं करते.' उन्होंने कहा, 'अगर तुम्हारे पास हिम्मत है तो दो-तीन पुलिसवालों को मार डालो.' गौरतलब है कि विपुल देसाई ने आंदोलन के समर्थन में अपनी जान देने की बात कही थी. हार्दिक पटेल एक स्थानीय न्यूज चैनल की टीम के साथ विपुल देसाई के घर पर पहुंचे थे.

सरदार पटेल ग्रुप ने हार्दिक के बयान को खारिज किया
हालांकि सरदार पटेल ग्रुप के संयोजक लालजी पटेल ने हार्दिक पटेल के बयान से किनारा कर लिया है. गौरतलब है कि लालजी पटेल ने ही पटेल समुदाय के लिए ओबीसी कोटे के तहत आरक्षण की मांग को लेकर आंदोलन की शुरुआत की थी.

लालजी पटेल ने कहा, 'हमारा आंदोलन गांधीवादी है. इसलिए हमें किसी की हत्या की बात नहीं करनी चाहिए.' उन्होंने कहा, 'हार्दिक का बयान गलत था. हमें ऐसे बयान नहीं देने चाहिए जिससे समाज में टकराव हो.'

Advertisement

हार्दिक पर नोटों की बारिश
सूरत के पुनागांव इलाके में आयोजित एक गुजराती लोक डायरा कार्यक्रम में पाटीदार आरक्षण आंदोलन समिति के सर्वे सर्वा हार्दिक पटेल अपने काफिले के साथ पहुंचे थे. एक तरफ लोक डायरा में गाने आए कलाकार गुजराती भाषा में लोकगीत गा रहे थे तो दूसरी तरफ पाटीदार समाज के लोग हार्दिक पटेल पर नोटों की बरसात कर रहे थे. मंच पर नोटों की बरसात करने वाले लोगों को एक बार भी हार्दिक पटेल ने ना रोका और ना ही टोका.

रात को 8 बजे से 12 बजे तक यानि करीबन 4 घंटे तक चले इस लोक डायरा के कार्यक्रम में लाखों रुपये यूं ही उड़ाए गए.

Advertisement
Advertisement