scorecardresearch
 

सरदार पटेल की प्रतिमा पर डीजी वंजारा ने चढ़ाया पिस्तौल का हार

सूरत रेलवे स्टेशन से सम्मान समारोह की रैली का उद्घाटन करने पहुंचे पूर्व आईपीएस अधिकारी ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा को फूल-हार के साथ नकली पिस्तौल और पेन वाला हार चढ़ाया.

Advertisement
X
सरदार पटेल की प्रतिमा पर हार चढ़ाते डीजी वंजारा
सरदार पटेल की प्रतिमा पर हार चढ़ाते डीजी वंजारा

इशरत जहां कथित फर्जी एनकाउंटर मामले में जेल की हवा खा चुके पूर्व आईपीएस अधिकारी डीजी वंजारा ने सूरत में एक रैली के उद्घाटन के दौरान सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर पिस्तौल का हार चढ़ाकर एक नया विवाद खड़ा कर दिया है.

रैली का उद्घाटन करने पहुंचे वंजारा
सूरत रेलवे स्टेशन से सम्मान समारोह की रैली का उद्घाटन करने पहुंचे पूर्व आईपीएस अधिकारी वंजारा ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा को फूल-हार के साथ नकली पिस्तौल और पेन वाला हार चढ़ाया.

प्रतिमा पर पिस्तौल का हार
इस बात पर बहस हो रही है कि सरदार पटेल की प्रतिमा पर नकली पिस्तौल को असली रूप में चलाते दिखाकर डीजी वंजारा ने लोगों को क्या संदेश दिया है.

गुम हुई फाइलों पर करेंगे खुलासा
इशरत मामले पर वंजारा ने कहा कि गुजरात पुलिस ने असली एनकाउंटर किए थे. उन्हें देशद्रोही ताकतों ने फंसाया था. इशरत जहां मामले में गुम हुई फाइलों को लेकर वंजारा ने कहा कि वो जल्द ही इस मामले में कुछ खुलासे करेंगे.

Advertisement
Advertisement