scorecardresearch
 
Advertisement
गुजरात

सूरत: कैंसर पीड़ितों के लिए 10 साल की बच्ची ने कराया मुंडन, 30 इंच बाल किए दान

कैंसर पीड़ितों को 10 साल की बच्ची ने दान किए बाल
  • 1/5

गुजरात के सूरत स्थित एक हेयर सैलून में एक 10 वर्षीय बच्ची अपने माता-पिता के साथ बाल दान करने पहुंची. इस बच्ची को सोशल मीडिया से पता चला कि कैंसर बीमारी के चलते मरीजों के सिर के बाल झड़ जाते हैं. ऐसे में बच्ची ने यह कदम उठाया. बच्ची ने अपने 30 इंच लंबे बाल दान किए हैं.
(रिपोर्ट: गोपी घांघर)

कैंसर पीड़ितों को 10 साल की बच्ची ने दान किए बाल
  • 2/5

दरअसल, दस वर्षीय देवना जनार्दन दवे ने अपने बाल दान किए हैं. यह बच्ची कई वेब सीरीज में भी काम कर चुकी है और कई फैशन शो में हिस्सा ले चुकी है. उसे अपनी बालों से मोह था मगर दूसरों की मदद के लिए उसने अपने बालों का मुंडन करवा दिया है. बेटी की इस दरियादिली से इसके माता-पिता भी फक्र महसूस कर रहे हैं.

कैंसर पीड़ितों को 10 साल की बच्ची ने दान किए बाल
  • 3/5

कैंसर पीड़ित महिलाओं और लड़कियों के लिए सूरत से और भी कई लोग मुंडन करवा कर बाल दान कर चुके हैं. जानकारी के मुताबिक, अभी तक गुजरात की अलग-अलग जगहों से करीब 1 हजार और सूरत शहर से 100 महिलाएं और लडकियां मुंडन करवाकर कैंसर के मरीजों को अपने बाल दान कर चुकी हैं.

Advertisement
कैंसर पीड़ितों को 10 साल की बच्ची ने दान किए बाल
  • 4/5

सूरत के जिस हेयर सैलून में देवना जनार्दन दवे ने अपने बाल दान किए हैं, वहां और भी लोग अपने बाल दान कर चुके हैं. सैलून के संचालक भी मुफ्त में ये काम कर रहे हैं. उनके पास आने वाले सभी बाल मुंबई कैंसर हॉस्पिटल में भेजे जाते हैं.

कैंसर पीड़ितों को 10 साल की बच्ची ने दान किए बाल
  • 5/5

बता दें कि कैंसर पीड़ित मरीजों के लिए लोग बाल दान करते हैं. सैलून वालों का कहना है कि कोई भी आकर यहां मरीजों के लिए अपने बाल दान कर सकता है.

Advertisement
Advertisement