scorecardresearch
 
Advertisement

उपहार सिनेमा कांड में दिल्ली कोर्ट का फैसला, अंसल बंधुओं को 7 साल की सजा

उपहार सिनेमा कांड में दिल्ली कोर्ट का फैसला, अंसल बंधुओं को 7 साल की सजा

उपहार सिनेमा अग्निकांड में दिल्ली कोर्ट का फैसला आया है. इस फैसले में सबूत मिटाने के आरोप में अंसल बंधुओं को 7 साल की सजा सुनाई गई है. सुशील और गोपाल अंसल को सात साल की जेल की सजा सुनाई है. उपहार त्रासदी पीड़ित एसोसिएशन ने 24 साल पहले हुए अग्निकांड में साक्ष्यों के साथ छेड़छाड़ करने के मामले में दोनों भाइयों को उम्रकैद की सजा देने की मांग की थी. 13 जून 1997 को दिल्ली के उपहार सिनेमा में 'बॉर्डर' फिल्म चल रही थी. मैटिनी शो के दौरान फिल्म चल रही थी तभी सिनेमा हॉल में आग लग गई जिसमें 59 लोगों की मौत हो गई. उपहार सिनेमा दक्षिण दिल्ली के ग्रीन पार्क इलाके में स्थित था. देखें ये वीडियो.

A Delhi court on Monday awarded seven-year simple imprisonment to real estate barons Gopal Ansal and Sushil Ansal in a case of tampering with evidence in the Uphaar cinema fire tragedy case. Chief metropolitan magistrate Pankaj Sharma also imposed a fine of Rs 2.25 crore on each of the Ansal brothers. Watch this video.

Advertisement
Advertisement