scorecardresearch
 
Advertisement

Tihar Jail में कैदी अंकित गुर्जर की मौत, डिप्टी जेलर समेत 4 सस्पेंड

Tihar Jail में कैदी अंकित गुर्जर की मौत, डिप्टी जेलर समेत 4 सस्पेंड

गैंगस्टर अंकित गुर्जर की संदिग्ध मौत केस में नया चश्मदीद सामने आया है. कैदी ने तिहाड़ जेल के भीतर से एक वीडियो जारी कहा है कि उसने खुद अपनी आंखों से देखा है कि किस तरह अंकित को पीट-पीटकर मारा गया. इस केस में डिप्टी जेलर समेत चार जेलकर्मी सस्पेंड हो चुके हैं. देश के सबसे सुरक्षित कहे जाने वाले जेल के भीतर किसी कैदी ने मोबाइल से वीडियो बनाकर बाहर भेजा और सबसे सनसनीखेज दूसरी बात कि कैदी ने सीधे-सीधे बिना लाग लपेट के जेल प्रशासन पर अंकित गुर्जर की हत्या का इल्जाम लगाया है. इस वीडियो से दिल्ली पुलिस में हड़कंप है. गैंगस्टर अंकित गुर्जर की मौत 4 अगस्त को हुई थी. आरोप है कि तीन अगस्त को तलाशी में मोबाइल फ़ोन मिलने के बाद डिप्टी सुपरिंटेंडेंट ने अंकित गुर्जर को चांटा मार दिया था और जब पलट कर गुर्जर ने भी मीणा को चांटा मारा, तो फिर मीणा ने उस पर इतना बल प्रयोग किया उसकी जान चली गई. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

Four Tihar Jail officials have been suspended by Director General (Delhi Prisons) Sandeep Goel after gangster Ankit Gujjar was found dead in his cell on the morning of August 4. Ankit Gujjar was lodged in Central Jail No. 3 in Tihar Jail in Delhi. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement