दिल्ली ब्लास्ट की जांच में जाँच एजेंसियों को आतंकी डॉक्टर उमर का एक सनसनीखेज वीडियो मिला है। इस वीडियो में उमर ने हमले से पहले अपनी फिदायीन दस्ते की योजना साझा की है, जिसमें बाईस आतंकियों का जिक्र है जिन्हें उसने खुदकुशी हमलों के लिए प्रशिक्षित किया था। उमर का यह वीडियो खुलासा करता है कि दिल्ली के अलावा देश के अन्य हिस्सों में भी बम धमाके होने थे। उमर ने डॉक्टर की तालीम पूरी की थी लेकिन बाद में जिहाद के जहर में चोटकर आतंकवादी बन गया। फरीदाबाद टेरर मॉड्यूल से जुड़े आतंकियों की गिरफ्तारी के लिए देशभर में छापेमारी चल रही है। जांच एजेंसियां फिदायीन दस्ते के बचे आतंकियों को खोज रही हैं जो किसी भी वक्त हमला कर सकते हैं। उमर के नापाक मंसूबे ने दिल्ली को दहलाने की पूरी साजिश को उजागर किया है।