दिल्ली के सरकारी अस्पताल से शर्मनाक कर देने वाली घटना सामने आई है. दरअसल एलएनजेपी अस्पताल ने एक नवजात को मृत बताकर उसे डिब्बे में बंद करके दे दिया था. लेकिन जब परिजनों ने डिब्बे को खोलकर देखा तो बच्ची की सांसें चल रही थीं. हालांकि अस्पताल की ओर से इस मामले पर कुछ भी नहीं कहा गया है.
A newborn girl was found alive after being declared dead by the doctors in Delhi’s Lok Nayak Jai Prakash Narayan hospital on Monday. Doctors packed the baby in a box and handed it over to the family.