scorecardresearch
 

एयरपोर्ट पर बोल्ड आउटफिट में नजर आईं Sakshi Chopra हुईं ट्रोल, यूजर्स बोले- ठंड नहीं लगती क्या?

पने बोल्ड आउटफिट्स और ग्लैमरस फोटोज के कारण यह सुर्खियों में आई हुई हैं. यह अपने बोल्ड अंदाज के लिए यजूर्स के निशाने पर भी अक्सर आती हैं. साक्षी चोपड़ा न्यूज में आने का कोई मौका नहीं छोड़ती.

Advertisement
X
साक्षी चोपड़ा
साक्षी चोपड़ा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रामानंद सागर की पोती हुईं ट्रोल
  • एयरपोर्ट पर ग्लैमरस अंदाज में आईं नजर

रामानंद सागर की पोती साक्षी चोपड़ा सोशल मीडिया सेंसेशन बन चुकी हैं. अपने बोल्ड आउटफिट्स और ग्लैमरस फोटोज के कारण यह सुर्खियों में आई हुई हैं. यह अपने बोल्ड अंदाज के लिए यजूर्स के निशाने पर भी अक्सर आती हैं. साक्षी चोपड़ा न्यूज में आने का कोई मौका नहीं छोड़ती. हाल ही में साक्षी को मुंबई एयरपोर्ट पर बोल्ड आउटफिट में स्पॉट किया गया. यह लॉस एंजेलिस ट्रैवल कर रही थीं. 

साक्षी चोपड़ा एयरपोर्ट पर व्हाइट स्पोर्ट्स ब्रा और ब्लू जीन्म में दिखाई दीं. इस वेस्टर्न लुक के साथ साक्षी ने बिंदी लगाकर अपने लुक को इंडो-वेस्टर्न टच दिया हुआ था. पैपराजी को साक्षी ने एयरपोर्ट पर काफी फोटोज दीं. इनके शीक सनी ग्लासेस और हैंडबैग, लुक को कम्प्लीट कर रहे थे. टोन्ड फिगर और ग्लैमरस अवतार को साक्षी ने बखूबी फ्लॉन्ट किया. 

ट्रोल्स के निशाने पर साक्षी
बस फिर देर किस बात की थी. साक्षी चोपड़ा अपने बोल्ड आउटफिचट के चलते ट्रोल्स के निशाने पर आ गईं. एक यूजर ने लिखा, "कपड़े पहनना भूल गईं क्या?" एक और यूजर ने लिखा, "20 घंटे की फ्लाइट के लिए वाह क्या सही आउटफिट चूज किया है. उम्मीद करता हूं कि यह फर्स्ट क्लास में ट्रैवल कर रही होंगी, जहां इन्हें कॉम्प्लीमेंट्री नाइट सूट मिलेगा. मजाक को साइड में रखते हैं, मैंने इनके बारे में नहीं सुना है." एक और यूजर ने लिखा, "चीपनेस की हद पार कर रखी है इसने."

Advertisement

सेमी-ट्रांसपेरेंट मिनी ड्रेस में नजर आईं Sakshi Chopra, ट्रोल्स बोले- 'उर्फी की बहन बर्फी'

साक्षी चोपड़ा अपना यूट्यूब चैनल चलाती हैं, जहां यह फैन्स को अपने कई बोल्ड अंदाज दिखाना पसंद करती हैं. यह कैलिफोर्निया के एक फिल्म इंस्टीट्यूट की डिग्री लेकर बैठी हैं. इनके दादा और लेजेंड्री फिल्ममेकर रामानंद सागर अपनी डायरेक्टिंग के लिए जाने जाते थे. इनका आयकॉनिक टीवी सीरीज 'रामायण' दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर हुआ है. 

 

Advertisement
Advertisement