scorecardresearch
 

दिवाली पर प्रदूषण से दिल्ली धुआं धुंआ, बोले गोपाल राय- हरियाणा-यूपी जिम्मेदार, बीजेपी ने पूछा-क्यों हिंदू धर्म के त्योहार के पीछे पड़े हैं आप

दिवाली के बाद दिल्ली में प्रदूषण बढ़ने के लिए आम आदमी पार्टी सरकार के मंत्री गोपाल राय ने बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया है. इस पर बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने पलटवार करते हुए कहा है कि देश के लोग दिवाली क्यों मना रहे हैं. लोगों के दिवाली मनाने से दिक्कत है. उनका दर्द है कि सनातन (धर्म) के लोगों को उनका त्योहार नहीं मनाना चाहिए'

Advertisement
X
प्रदूषण बढ़ने के लिए गोपाल राय ने बीजेपी को ठहराया जिम्मेदार
प्रदूषण बढ़ने के लिए गोपाल राय ने बीजेपी को ठहराया जिम्मेदार

दिल्ली-एनसीआर में दिवाली के बाद प्रदूषण बढ़ने पर अब राजनीति शुरू हो गई है. दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय ने कहा कि राजधानी में बारिश होने के बाद हवा में सुधार देखा गया था और AQI 215-220 तक पहुंच गया था. उन्होंने कहा कि बीते तीन 3 दिनों में प्रदूषण कम हो गया था लेकिन दिवाली की रात पटाखा फोड़ने से AQI  320 तक पहुंच गया है.

गोपाल राय ने कहा कि मैं उन्हें बधाई देना चाहता हूं जिन्होंने पटाखे नहीं जलाए.' लेकिन बीजेपी नेताओं ने लोगों को पटाखे जलाने के लिए उकसाया. गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली में पटाखों के भंडारण और बिक्री पर प्रतिबंध है लेकिन यह यूपी और हरियाणा के रास्ते आया. इन आरोपों पर बीजेपी ने भी पलटवार करते हुए कहा है कि कांग्रेस और अन्य पार्टियों को लोगों को दिवाली मनाने से दिक्कत है.

हरियाणा और यूपी से दिल्ली में आया पटाखा: गोपाल राय

गोपाल राय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि, यूपी, हरियाणा और दिल्ली तीन राज्यों की पुलिस निगरानी करती है इसलिए यह काम आम आदमी नहीं कर सकता है, यदि स्थिति को अच्छी तरह से संभाला जाता तो हम वर्तमान स्थिति से बच सकते थे. मंत्री ने बताया कि अगले 3-4 दिनों तक हवा की गति शांत रहेगी जिससे आने वाले दिनों में प्रदूषण का स्तर बढ़ सकता है.

Advertisement

विपक्षी पार्टियों को हिन्दू त्योहारों से दिक्कत: मनोज तिवारी

आम आदमी पार्टी के इन आरोपों पर अब बीजेपी नेता मनोज तिवारी ने भी पलटवार किया है. सांसद मनोज तिवारी ने कहा, 'मेरा मानना है कि लोगों ने पटाखे या ग्रीन पटाखे न के बराबर फोड़े हैं, लेकिन कांग्रेस और अन्य पार्टियों के लोगों को पेट में दर्द है कि इस देश के लोग दिवाली क्यों मना रहे हैं. लोगों के दिवाली मनाने से दिक्कत है. उनका दर्द है कि सनातन (धर्म) के लोगों को उनका त्योहार नहीं मनाना चाहिए' दो दिन पहले बारिश हुई थी बारिश से पहले AQI क्या था और अब कितना है? ....पहले से कम है...'

18 नवंबर तक बंद रहेंगे स्कूल

गोपाल राय ने जानकारी देते हुए बताया कि हमने तय किया है कि आने वाले दिनों में GRAP 4 नियम लागू रहेंगे. सीएनजी और इलेक्ट्रिक ट्रकों को छोड़कर गैर जरूरी ट्रकों की एंट्री पर प्रतिबंध रहेगा. उन्होंने कहा कि मैं यूपी और हरियाणा सरकार से ट्रकों को दिल्ली में प्रवेश करने से रोकने का अनुरोध करता हूं. इसके साथ ही 18 नवंबर तक स्कूल भी बंद रहेंगे.

दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय ने कहा कि हॉट स्पॉट वाली जगहों की लगातार निगरानी की जाएगी. धूल को कम करने के लिए 500 से अधिक टीमें काम करेंगी और यह 30 नवबंर तक जारी रहेगा. 14 नवंबर से खुले में आग जलाने के खिलाफ अभियान शुरू किया जाएगा जिसके लिए 611 टीमें तैनात की जाएंगी.

Advertisement

ग्रीन दिल्ली ऐप पर कर सकते हैं प्रदूषण की शिकायत

गोपाल राय ने बताया कि लोग ग्रीन दिल्ली ऐप के जरिए प्रदूषण संबंधी किसी भी तरह की शिकायत कर सकते हैं, शहर में मंगलवार से जल छिड़काव का सघन अभियान चलाया जायेगा, इसके लिए 25 वाटर स्प्रिंकलर्स की संख्या बढ़ाई गई है. अब इनकी कुल संख्या 375 हो जाएगी. इसके अलावा 215 एंटी स्मॉग गन से भी काम लिया जाएगा और इसकी संख्या बढाई जाएंगी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement