scorecardresearch
 

दिल्ली: अब शौचालय में सुविधाओं का फीडबैक लेगी साउथ एमसीडी

इससे शौचालयों का इस्तेमाल करने वालों से फीडबैक लिया जा सकेगा. मेयर कमलजीत सहरावत के मुताबिक की इस डिवाइस से मिलने वाले फीडबैक के आधार पर कम समय में शौचालयों में जो खामियां हैं उसे दूर किये जा सकेगा और सार्वजनिक शौचालयों के बेहतर रखरखाव में भी मदद मिलेगी.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

अपने शौचालयों की बुरी स्थिति पर फटकार पा चुकी साउथ एमसीडी अब उनकी स्थिति सुधारने की कोशिश में लग गई है. जल्द ही साउथ एमसीडी उसके तहत आने वाले शौचालयों की स्थिति पर लोगों का फीडबैक लेगी. साउथ एमसीडी ने अपने सार्वजनिक शौचालयों में 400 सिटीजन फीडबैक डिवाइस की आपूर्ति के लिए इंडियन टेलिफोन इंडस्ट्रीज आई.टी.आई को निर्देश दिया है.

इससे शौचालयों का इस्तेमाल करने वालों से फीडबैक लिया जा सकेगा. मेयर कमलजीत सहरावत के मुताबिक की इस डिवाइस से मिलने वाले फीडबैक के आधार पर कम समय में शौचालयों में जो खामियां हैं उसे दूर किये जा सकेगा और सार्वजनिक शौचालयों के बेहतर रखरखाव में भी मदद मिलेगी.

शौचालय इस्तेमाल करने वाला इन डिवाइसों में मौजूद विकल्पों के ज़रिए अपना फीडबैक दे सकेगा. डिवाइस में स्वच्छता का स्तर, बिजली, सफाई और नल संबंधित उपकरणों की स्थिति के बारे में विकल्प होंगे. डिवाइस पर फीडबैक देने के बाद उसकी रिपोर्ट कंट्रोल रूम में दर्ज हो जाएगी जिससे कमियों को दूर करने के उपाय किये जाएंगे.

Advertisement

फिलहाल निगम इन डिवाइस को ऐसे शौचालयों में लगा रहा है जो सुरक्षित जगहों पर बने है और जिनमें चोरी की संभावना कम है. अभी 130 सार्वजनिक शौचालयों में सिटिज़न फीडबैक डिवाइस लगाये गए हैं और आने वाले दिनों में 270 अन्य सार्वजनिक शौचालयों में इस डिवाइस को लगाया जाएगा.

Advertisement
Advertisement