scorecardresearch
 
Advertisement

बिहार में शिक्षक परीक्षा, पटना रेलवे स्टेशन पर दिखी भारी भीड़

बिहार में शिक्षक परीक्षा, पटना रेलवे स्टेशन पर दिखी भारी भीड़

बिहार भर में इस वक्त जैसे अय्वस्था का आलम है. बिहार में कायदे से बरसों बरस बाद बडे पैमाने पर टीचरों की भर्ती हो रही है और शहर-शहर लाखों लाख नौजवनों की भीड़ पहुंच चुकी है. करीब डेढ़ लाख टीचरों के पदों के लिए आठ लाख से ज्यादा लोग बिहार के कई शहरों में पहुंच चुके हैं. अव्यस्था का आलम ये है कि एक दिन पहले से लेकर आज तक रेलवे स्टेशनों पर भीड़ जमी रही.

Teachers are being recruited on a large scale in Bihar year after year and crowds of lakhs of youth have reached every city. More than eight lakh people have reached many cities of Bihar for the posts of about one and a half lakh teachers.

Advertisement
Advertisement