scorecardresearch
 
Advertisement

Bihar Political Crisis: नीतीश कुमार का BJP से अलगाव, RJD से जुड़ाव, 3 महीने पहले लिखी जा चुकी थी स्क्र‍िप्ट

Bihar Political Crisis: नीतीश कुमार का BJP से अलगाव, RJD से जुड़ाव, 3 महीने पहले लिखी जा चुकी थी स्क्र‍िप्ट

नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के बीच हुई सत्ता की इस डील को लेकर बिहार के बहुत से मतदाता नाराज़ हैं लेकिन हमारे देश की राजनीति का फैशन है कि नेता अपनी सुविधा अनुसार दोस्त, बदलते रहते है. इसलिए भारतीय राजनीति में ये कहा जाता है कि सत्ता वाले इस फैशन के दौर में नैतिकता की इच्छा ना करें. वैसे बिहार की सत्ता में हुआ ये बदलाव कोई अचानक लिया गया फैसला नहीं है इस गठबंधन की Script लगभग तीन महीने पहले लिखी जा चुकी थी और इसका ट्रेलर 22 अप्रैल को Launch हुआ था तब नीतीश कुमार, राबड़ी देवी के निमंत्रण पर इफ़्तार पार्टी पर उनके घर गये थे. इस वीडियो में देखें कैसे हुआ नीतीश कुमार का BJP से अलगाव, RJD से जुड़ाव, 3 महीने पहले लिखी जा चुकी थी स्क्र‍िप्ट. देखें ये वीडियो.

Bihar Political Crisis: This change in the politics of Bihar is not a sudden decision, the script of this alliance was written about three months ago and its trailer was launched on April 22, when Nitish Kumar went to his house on the invitation of Rabri Devi at the Iftar party. Watch this video to know more.

Advertisement
Advertisement