scorecardresearch
 
Advertisement

बेटे का इलाज कराने के लिए 8 किमी नाव पर सफर करने को मजबूर मां-बाप! देखें बाढ़ की भयानक तस्वीर

बेटे का इलाज कराने के लिए 8 किमी नाव पर सफर करने को मजबूर मां-बाप! देखें बाढ़ की भयानक तस्वीर

बिहार के दरभंगा में जल संसाधन मंत्री दौरा करते हैं लेकिन आम आदमी का वो दर्द नहीं दूर करना चाहते, जिसके लिए जनता ने उन्हें चुना है. जिस दरभंगा का उन्होंने बोट पर दौरा किया और उसकी जानकारी ट्विटर पर फोटो के साथ शेयर की, उसी दरभंगा के कई गांव हफ्तों से डूबे हुए हैं और किराए की नाव के सहारे जी रहे हैं. बिहार में भले ही मंत्रियों के काफिले सड़क और हाइवे पर दौड़ रहे हों लेकिन बिहार में आम आदमी नाव तक के लिए मोहताज हो गया है. देखें बिहार के दरभंगा का हाल.

It turned out to be a nightmare for the parents of 7-year-old Lakshman Kumar to take him to the nearest hospital after he fell down from a tree and fractured his right leg. The accident happened two days back in the flood-hit district of Darbhanga in Bihar. Parents of Lakshman narrated her ordeal to AajTak on how they had to hire a boat to take their son to the hospital. Watch video to know more.

Advertisement
Advertisement