भागलपुर में गंगा का जलस्तर तो अब घटने लगा है लेकिन कटाव जारी है. नवगछिया अनुमंडल के इस्माइलपुर बिंदटोली में बांध संख्या छह में भीषण कटाव हो रहा है जिससे इलाके में अफरातफरी मच गई है.
कटाव का एक वीडियो सामने आया है जिसमें साफ तौर पर दिख रहा है कि किस तरह से बांध ताश के पत्तों की तरह ढह गया. इसके बाद आननफानन में एसडीएम और जल संसाधन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच कर लगातार कटावरोधी काम करवा रहे हैं.
कटाव स्थल में बालू भरी बोरियां और बड़े बड़े पेड़ों को काटकर गिराया जा रहा है ताकि दर्जनों गांव को बाढ़ से बचाया जा सके. वहीं ग्रामीण जल संसाधन विभाग के कटावरोधी कार्य की गुणवत्ता पर सवाल उठा रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कई बार इस जगह कटाव हुआ लेकिन कटावरोधी कार्य सही से नहीं किया जाता है.
मानस दास नाम के ग्रामीण ने कहा की एक दिन पहले से बांध कट रहा है और इसमें गुणवत्तापूर्ण काम नहीं हो रहा है. बगल में वीरनगर और बिंदटोली गांव है. बांध के बगल में 2 हजार लोग बसे है और दर्जनों गांव है. यदि गुणवत्तापूर्ण काम होगा तभी गांव बचेगा नहीं तो सब खत्म हो जाएगा.
वहीं कटाव को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी उत्तम कुमार ने बताया कि कल शाम में 5 बजे के आस पास कटाव की सूचना हमलोगों को मिली, सूचना मिलते ही टीम सक्रिय हो गई, तुरंत कटाव रोधी कार्य प्रारंभ करवाया गया. बांध पूरी तरह से सुरक्षित है.
उन्होंने लोगों से अपील की है कि किसी तरह की अफवाह ना फैलाएं, किसी तरह के संसाधन की कमी नहीं है. जल संसाधन विभाग के चीफ इंजीनियर पहुंचे हुए हैं. उन्हीं के निगरानी में काम हो रहा है.