scorecardresearch
 

लालू की बेटी पर मांझी की बहू का वार, बोलीं- ठीक से रहा...ना तो ठीक हो जईबू

लालू की बेटी रोहिणी ने सोशल मीडिया में नीतीश सरकार पर हमला बोला तो मांझी की बहू दीपा संतोष मांझी ने उन्हें सिंगापुरिया जाली डॉक्टर बताते हुए कहा कि ठीक से रहा ना तो ठीक हो जईबू, ई बिहार हा बुझाईल.

Advertisement
X
लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य (फाइल फोटो)
लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • लालू की बेटी और मांझी की बहू में जंग
  • रोहिणी के वार पर दीपा ने किया पलटवार

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) चीफ लालू यादव की बेटी के वार पर पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी की बहू ने पलटवार किया है. लालू की बेटी रोहिणी ने सोशल मीडिया में नीतीश सरकार पर हमला बोला तो मांझी की बहू दीपा संतोष मांझी ने उन्हें सिंगापुरिया जाली डॉक्टर बताते हुए कहा कि ठीक से रहा ना तो ठीक हो जईबू, ई बिहार हा बुझाईल.

पूर्व सीएम जीतनराम मांझी की बहू दीपा संतोष मांझी ने कहा, 'भाई पिटाए गली-गली, बहन बने बजरंग बली, भाभी को घर में पिटवाती हो, हे भ्रष्टाचार की रोहिणी, तुम इतना ज्ञान कहां से लाती हो? बिहार में एक और बेटी इंसाफ़ मांग रही है, जिसकी ज़िन्दगी लालू परिवार ने बर्बाद कर दी, क्या गलती थी ऐश्वर्या की जो तुम सब ने मिलकर उसे जलील किया,मारा पीटा?'

आगे दीपा संतोष मांझी ने कहा, 'जब अपने घर शीशे के बने हों तो दूसरों के घर पर पत्थर नहीं मारा करते, 15 साल में तहार अम्मा-पप्पा कौ गो प्लांट लगईलन है हो सिंगापुरिया जाली डाक्टर? चोरी-डकैती करके डाक्टर बनलू आउर दूसर के ज्ञान सिखा रहल बाडू, ठीक से रहा ना तो ठीक हो जईबू, ई बिहार हा बुझाईल.'

इससे पहले लालू यादव की बेटी रोहिणी ने एक ट्वीट करके कहा था, '15 वर्षों से सत्ता में बैठकर, क्या मक्खी मार रहे थे..? एक भी लिक्विड ऑक्सीजन प्लांट नहीं लगा सके, क्या समुद्र को भी..?, बिहार लाने का इरादा था..!, या बिहार को ही, प्रवासी मजदूरों की तरह, समुद्र के किनारे भेजने का इरादा था, जवाब दो कुर्सी कुमार, नहीं तो कुर्सी छोड़ दो.'

Advertisement

आपको बता दें कि लालू की बेटी रोहिणी आचार्य ट्विटर पर काफी एक्टिव रहती हैं और नीतीश सरकार पर हमला बोलने का कोई भी मौका नहीं चूकती हैं. बीते दिनों उनकी बहस पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी से भी हो गई थी. इससे पहले रोहिणी पूर्व सीएम जीतनराम मांझी को भी खरी खोटी सुना चुकी हैं.

 

Advertisement
Advertisement