scorecardresearch
 

भोजपुर: तीन जगह ताबड़तोड़ फायरिंग, महिला सहित दो की मौत, एक बच्चा घायल

भोजपुर जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में तीन जगह गोलीबारी की घटनाएं सामने आई हैं. इसमें दो लोगों की मौत हुई है. जबकि एक बच्चा घायल हुआ है. पुलिस इन तीनों मामलों में शिकायत दर्ज कर जांच में जुट गई है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर.
प्रतीकात्मक तस्वीर.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भोजपुर जिले में अपराधियों का तांडव
  • तीन जगह गोलीबारी में दो की मौत
  • 12 वर्षीय एक बच्चा गंभीर रूप से घायल

बिहार के भोजपुर में अपराधियों ने कुछ ही घंटों के भीतर तीन जगह ताबड़तोड़ फायरिंग करके दो लोगों की हत्या कर दी. वहीं, एक बच्चा गोलीबारी में घायल हुआ है जिसका आरा के सदर अस्पताल से पटना रेफर कर दिया है. दो घटनाएं गजराजगंज ओपी थाना और तीसरी घटना चरपोखरी थाना क्षेत्र की है.

जानकारी के मुताबिक, गजराजगंज ओपी थाना क्षेत्र में हुई फायरिंग में 20 वर्षीय युवक छोटेलाल पासवान की मौत हुई है. उसे बाइक सवार हथियारबंद अज्ञात बदमाशों ने सीने में गोली मार दी. जिसके चलके उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मृतक छोटेलाल के परिजनों की मानें तो उनके बेटे की किसी से कोई रंजिश नहीं थी.

इसी थानाक्षेत्र के कारीसाथ गांव में पुरानी रंजिश के चलते एक 12 वर्षीय बच्चे को गोली मार दी गई. बच्चे को गंभीर हालत में फौरन आरा के सदर अस्पताल पहुंचाया गया. जहां से उसे पटना रेफर कर दिया गया है. फिलहाल उसका इलाज किया जा रहा है. बच्चे ने पुलिस को बताया कि उसके गांव के शुभम कुमार ने उसे गोली मारी है.

उधर तीसरी घटना में चरपोखरी थाना इलाके के कोयल गांव में शौच के लिए बाहर निकली महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. बताया जा रहा है कि आरोपी पहले से ही वहां घात लगाए बैठे थे. गोली मारकर आरोपी वहां से फरार हो गए. मृतका का नाम पूनम देवी बताया जा रहा है. मृतका के मायके वालों ने इसके पीछ ससुराल वालों पर शक जताया है. उनका कहना है कि ससुराल वाले अक्सर उनकी बेटी को दहेज के लिए परेशान करते रहते थे. पुलिस ने इस मामले में शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
Advertisement