scorecardresearch
 

क्या है कार्बन डेटिंग जिससे मंदिर या इमारतों की सही उम्र निकल आती है, संभल मामले में क्या होगा?

भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) की टीम संभल के कार्तिकेश्वर महादेव मंदिर की उम्र का पता लगाने के लिए कार्बन डेटिंग करेगी. यह मंदिर हाल ही में लगभग पचास साल बाद खोजा गया है, लेकिन ये कितना प्राचीन है, इसी की जांच पुरातत्व विभाग करेगा. इससे पहले ज्ञानवापी मामले में भी कार्बन डेटिंग की बात हुई थी.

Advertisement
X
भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण की टीम संभल में सर्वे करेगी. (Photo- PTI)
भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण की टीम संभल में सर्वे करेगी. (Photo- PTI)

संभल के खग्गूसराय में मिले शिव मंदिर और कुएं की कार्बन डेटिंग के लिए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) की टीम नमूने लेने पहुंची हुई है. इसकी कार्बन डेटिंग की जाएगी ताकि पता लग सके कि मंदिर और कुआं कौन सी सदी का है. इससे पहले ज्ञानवापी मस्जिद में मिले कथित शिवलिंग की कार्बन डेटिंग की बात हुई थी, जिसपर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी थी. 

कार्बन डेटिंग का नाम अक्सर किसी पुरातात्विक खोज में  आता रहता है. दुनिया में पहली बार कार्बन डेटिंग का उपयोग ब्रिटेन के स्टोनहेंज में हुआ था. इसमें यह पता चला कि ये स्मारक तीन से दो हजार ईसा पूर्व अलग-अलग चरणों में हुआ. रेडियो कार्बन डेटिंग के दौरान उन सारी चीजों की जांच हुई जो वहां मिले थे. इससे उसके बनने के समय के अंदाजा हुआ. इसके बाद से कार्बन डेटिंग होने लगी. 

भारतीय पुरातत्व विभाग ने भी इसपर काफी काम किया और हजारों साल पुरानी हड़प्पा और मोहनजोदड़ो की सभ्यता को भी खोज निकाला. लेकिन कार्बन डेटिंग पर तब खूब चर्चा हुई, जब राम मंदिर विवाद में इसका काम सामने आया. पुरातत्व विभाग के सर्वे में पता लगा कि वहां मस्जिद से पहले मंदिर का स्ट्रक्चर था. साथ ही लगभग तीन हजार साल पुराना इतिहास भी बता दिया गया. सर्वोच्च न्यायालय ने रामजन्म भूमि पर फैसला सुनाते हुए पुरातत्व विभाग की रिपोर्ट का भी जिक्र किया था. फिर ज्ञानवापी में भी इस प्रोसेस को अपनाने की बात हुई थी, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने इसपर रोक लगा दी. अब संभल मामले में एक बार फिर कार्बन डेटिंग की एंट्री हो चुकी. 

Advertisement

sambhal carbon dating of temple by archaeological survey of india photo PTI

क्या है कार्बन डेटिंग, कैसे करती है काम

कोई कल्चर या उससे जुड़ी चीज कितनी पुरानी है, इसका पता लगाने के लिए खुदाई में मिली चीजों की जांच की जाती है. आसान भाषा में कहें तो इसे वक्त की टाइम मशीन कह सकते हैं. ये कार्बन बेस्ट इमारतों, लकड़ी, हड्डियों से लेकर उन सभी चीजों की उम्र का अनुमान लगाती है, जिसमें कार्बन हो. यह तरीका इस तथ्य पर आधारित है कि सभी जीवों और जीवों के अंश से बनी चीजों में कार्बन होता है. इसी कार्बन के आधार पर उस चीज की उम्र निकाली जाती है. 

हम सबमें कार्बन होता है. ये दो तरह का है, कार्बन 12 और कार्बन 14. जब तक कोई जिंदा है, उसके शरीर में दोनों ही तरह के कार्बन का बैलेंस रहता है लेकिन मौत के बाद तस्वीर बदलती है. जब कोई चीज खत्म हो जाए, यानी एक इंसान की मौत हो जाए, या पेड़ सूख जाए तो उसमें कार्बन 14 भी खत्म हो जाता है, लेकिन कार्बन 12 तब भी बना रहता है. एक्सपर्ट इसी कार्बन की जांच करते और पता लगाते हैं कि वो चीज कितनी पुरानी है. साथ ही कार्बन 14 के खत्म होने की रफ्तार से भी समय पता लगता है. 

Advertisement

sambhal carbon dating of temple by archaeological survey of india photo Unsplash

कितना सटीक है ये तरीका

कार्बन डेटिंग लगभग पचास हजार साल पुरानी चीजों के लिए सही अनुमान लगा पाता है लेकिन इसके बाद ये अनुमान हल्का पड़ता जाता है. एक बात और है. डेटिंग की ये तकनीक केवल जिंदा चीजों, जैसे पेड़ की लकड़ी, कागज, हड्डियों पर काम करती है, धातु या पत्थर जैसी चीजों के बारे में ये कमजोर अनुमान दे पाती है. 

अब सवाल आता है कि मंदिर या कुएं की कार्बन डेटिंग कैसे हो सकती है, वे भी तो मृत हैं. इसके लिए एक खास तरीका अपनाया जाता है जो इनडायरेक्ट है. इमारत के साथ कोई कार्बनिक चीज जैसे मरे हुए कीड़े, पौधे फंसे होंगे तो उनसे भी पता लगाया जा सकता है कि फलां चीज कितनी पुरानी है.

कार्बन डेटिंग के अलावा चीजों की उम्र पता लगाने के लिए और तरीके भी हैं जिनका इस्तेमाल पुरातत्व करता है

- थर्मोल्यूमिनेसेंस डेटिंग से पत्थर, मिट्टी और क्रिस्टल की उम्र पता लगती है. 

- डेंड्रोक्रोनोलॉजी के जरिए पेड़ों की उम्र और आसपास घट चुकी पर्यावरणीय चीजों का पता चलता है. 

- थर्मोल्यूमिनेसेंस और ऑप्टिकल स्टिमुलेटेड ल्यूमिनेसेंस डेटिंग उनपर काम करते हैं, जो सूरज के कॉन्टैक्ट में कम आए हों. 

- स्टैटिग्राफी में जमीन की परतों की स्टडी से कई बातें निकल आती हैं. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement