scorecardresearch
 

एक ही कमरे से जंग भी, सुलह भी, 24x7 खुफिया सूचनाएं... कैसे काम करता है अमेरिका का सिचुएशन रूम?

ईरान और इजरायल में सीजफायर हो चुका, जिसमें अमेरिका की बड़ी भूमिका रही. इस बीच वाइट हाउस से सिचुएशन रूम की तस्वीरें आई हैं. ये वो जगह है जहां से वॉशिंगटन दुनिया के सबसे बड़े फैसले लेता है. जब भी कोई बड़ा हमला या युद्ध हो, राष्ट्रपति और उनकी टीम लाइव मॉनिटरिंग करते और निर्णय लेते हैं.

Advertisement
X
मिडिल ईस्ट युद्ध के बीच अमेरिका के सिचुएशन रूम की चर्चा रही. (Photo- AP)
मिडिल ईस्ट युद्ध के बीच अमेरिका के सिचुएशन रूम की चर्चा रही. (Photo- AP)

वाइट हाउस के भीतर एक ऐसी जगह है, जहां बैठकर राष्ट्रपति दुनिया की सारी बड़ी गतिविधि पर बारीक नजर रखते हैं. ये सिचुएशन रूम है. वेस्ट विंग के नीचे अंडरग्राउंड कमांड सेंटर तक दुनियाभर की खुफिया सूचनाएं पहुंचती रहती हैं. और आतंकी हमलों या युद्ध की भनक लगते ही यहां से धड़ाधड़ फैसले लिए जाने लगते हैं. ओसामा बिन लादेन को मारने की योजना यहीं बनी, और यहीं पर बैठे हुए तत्कालीन राष्ट्रपति समेत टॉप अधिकारियों ने ऑपरेशन नेपच्यून स्पीयर का रियल टाइम अपडेट लिया था. 

नाम से लगता है कि ये एक सिंगल रूम होगा, लेकिन असल में यह पांच हजार स्क्वायर फीट में फैला स्ट्रक्चर है. यहां वॉच स्टेशन से लेकर कॉन्फ्रेंस रूम भी बने हुए हैं. ये एक तरह का वॉर रूम है, जहां से तमाम बड़े फैसले लिए जाते रहे. इसकी जरूरत साल 1898 से ही महसूस की जाने लगी थी, जब अमेरिका और स्पेन की लड़ाई चल रही थी.

इस वजह से बना ये खुफिया कोना

बाद में साल 1961 में इसे आकार मिला. ये वो वक्त था, जब अमेरिका और क्यूबा में असल रार ठनी हुई थी. यूएस ने क्यूबा पर हमला किया लेकिन मुंह की खानी पड़ी. तत्कालीन राष्ट्रपति जॉन एफ. कैनेडी ने माना कि अगर यूएस के पास तगड़ा इंटेलिजेंस होता तो ये नहीं होता. बस, यहीं से आइडिया आया कि वाइट हाउस में एक ऐसी जगह होनी चाहिए, जो 24x7 दुनियाभर की एक्टिविटीज पर नजर रख सके और जरूरत पड़ने पर तुरंत फैसले ले. यहीं से बना सिचुएशन रूम. 

Advertisement

donald trump situation room photo AP

यहां लगभग 130 लोगों की फौज तैनात रहती है, जो बंटी हुई है. सबके काम अलग-अलग हिस्सों को मॉनिटर करना है. यहां पर पांच वॉच टीमें हैं, जो 24 घंटे की शिफ्ट में पूरी दुनिया की हलचल ट्रैक करती हैं. एक ट्रैवल सपोर्ट टीम है. राष्ट्रपति या बाकी वीआईपी जहां जाएं, इनका सिक्योर रूट, इंटेल और अलर्ट सब यहीं से मैनेज होता है. कम्युनिकेशन टीम अलग है. यहां काम करने वाले अफसर आम नहीं, बल्कि आर्मी और इंटेलिजेंस से चुने हुए लोग होते हैं, जो तेज-तर्रार और बेहद भरोसेमंद भी हों. 

क्या करते हैं ये लोग 

दुनिया के किसी भी हिस्से में कुछ बड़ा हो, हमला, तख्तापलट, मिसाइल लॉन्च या कुदरती मुसीबत, ये तुरंत वाइट हाउस की टॉप लेयर को खबर देते हैं. साथ ही तेजी से रिएक्ट करते हैं कि क्या करना है. 

इस तरह शुरू होता है दिन

सिचुएशन रूम का एक टिपिकल दिन मॉर्निंग बुक तैयार करने से शुरू होता है. इसे एक तरह का अखबार ही मान लीजिए, लेकिन जिसमें सामने दिख रही चीजों के अलावा कल आने वाली घटनाओं की भी सूचना हो. यह राष्ट्रपति, उप-राष्ट्रपति और टॉप अधिकारियों के लिए तैयार की गई सुपर सीक्रेट खुफिया ब्रीफिंग है. इसकी अहमियत इतनी है कि इसे नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर की कार में रखकर भेजा जाता है, जब वे सुबह वाइट हाउस के लिए निकलते हैं.

Advertisement

इसी ब्रीफिंग से तय होता है कि राष्ट्रपति किस देश के लीडर को कॉल करेंगे, क्या कोई वॉर्निंग देनी है, क्या कोई ऑपरेशन प्लान किया जाना है या फिर बस नजर रखनी है. ये सारी बातें सिचुएशन रूम में तय होती हैं. 

white house photo Pixabay

कितनी सेफ है ये जगह

इसका कैंपस वाइट हाउस में जमीन के नीचे है ताकि न्यूक्लियर हमले की स्थिति में बचा जा सके. यहां की दीवारें, दरवाजे, टेक्नॉलजी, सब इलेक्ट्रोमैग्नेटिक इंटरफरेंस प्रूफ हैं. यानी यहं का सेटअप ऐसा है जो बाहर की किसी भी इलेक्ट्रोमैग्नेटिक वेव को अंदर नहीं आने देता और न ही अंदर की बात बाहर जा सकती है. 

कौन से बड़े ऑपरेशन अंजाम दिए गए

- ओसामा बिन लादेन को खत्म करने के लिए ऑपरेशन यहीं से चला था. अमेरिका की स्पेशल फोर्स सील टीम 6 मिशन पर गई थी. तब तत्कालीन राष्ट्रपति ओबामा समेत टॉप अधिकारियों ने सिचुएशन रूम में लाइव मॉनिटरिंग की थी. लगभग 40 मिनट के इस ऑपरेशन के दौरान अमेरिकी लीडरशिप को एक-एक मिनट की जानकारी थी. 

- 9/11 हमलों के बाद की पहली इमरजेंसी मीटिंग यहीं हुई थी. अटैक की सूचना मिलते ही वहां नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल की मीटिंग हुई और सारे फैसले लिए गए. 

- इनके अलावा भी इराक युद्ध से लेकर ईरान परमाणु समझौते की स्ट्रैटजी यहीं तय हुई. लगभग 2 दशक बाद यूएस आर्मी की अफगानिस्तान से वापसी का फैसला भी सिचुएशन रूम में लिया गया.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement