scorecardresearch
 
Advertisement

पर्याप्त नहीं है सरकार का 20 लाख करोड़ का पैकेज? गडकरी ने दिया जवाब

पर्याप्त नहीं है सरकार का 20 लाख करोड़ का पैकेज? गडकरी ने दिया जवाब

मोदी सरकार 2.0 के कार्यकाल को आज एक साल पूरा हो रहा है. इस मौके पर आजतक पर e-एजेंडा का मंच सजा है. मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का एक साल पूरा होने पर e-एजेंडा आजतक कार्यक्रम के विकास का अग्निपथ सेशन में केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने सरकार की उपलब्धियों को गिनाया. गडकरी ने कहा कि पूरी दुनिया में पीएम मोदी की तारीफ हो रही है. पीएम मोदी ने सभी मंत्रालयों से बातचीत करके काम करने का एक लक्ष्य तैयार किया. केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि कोरोना के साथ आर्थिक मौर्चों पर भी संकट है. 20 लाख करोड़ के पैकेज और राज्य सरकार भी 10 लाख करोड़ खर्च करें, तब इकोनॉमी पटरी पर आएगी. देखिए ये रिपोर्ट.

The term of Modi Government 2.0 is completing its one year today. On completion of one year of the second term of the Modi government, Road Transport and Highway Minister Nitin Gadkari talked on several issues in the e-Agenda Aaj Tak program. During this, Nitin Gadkari said that due to Coronavirus there is a crisis on the economy. The state governments should also spend 10 lakh crore along with 20 lakh crore package, to bring the economy back on track. Watch video.

Advertisement
Advertisement