scorecardresearch
 

अब राजनीति भी वर्चुअल होगी और चर्चा भी: रविशंकर प्रसाद

अब यह एक नई दुनिया बन रही है. मैंने कुछ समय पहले अधिवक्ताओं को वर्चुअल तरीके से भाषण दिया जिसे 22 हजार से ज्यादा अधिवक्ताओं ने सुना. हम भारत में नए-नए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप बना रहे हैं, जिनके माध्यम से हम बात कर हैं.

Advertisement
X
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद (aajtak)
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद (aajtak)

  • बीजेपी के चुनावी कैंपेन के बदलते रूप पर बोले रविशंकर
  • कोरोना काल में सब वर्चुअल तो राजनीति भी होगी वर्चुअल

आजतक के ई-एजेंडा कार्यक्रम की सीरीज 'सुरक्षा सभा' में केंद्रीय कानून और आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद शामिल हुए. रविशंकर प्रसाद हिमाचल प्रदेश में वर्चुअल रैली करने वाले हैं. इस पर जब आजतक की एंकर चित्रा त्रिपाठी ने आईटी मंत्री से पूछा कि क्या आने वाले समय में बीजेपी वर्चुअल तरीके से चुनाव के लिए तैयार हो रही है?

इसका जवाब देते हुए आईटी मंत्री बोले, "लॉकडाउन में रेल बंद थी, हवाई जहाज बंद था, सड़क बंद थी लेकिन मेरे सारे विभाग काम कर रहे थे. मेरा मोबाइल, कम्युनिकेशन, संचार विभाग काम कर रहा था. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग भी चल रही थी. फिर आईटी और फिर वर्क फॉर होम हो रहा था. हमारा पोस्टल विभाग भी काम कर रहा था जिसके माध्यम से हमने गांव-गांव पैसा पहुंचाया."

Advertisement

बाबा रामदेव बोले- चीन को मात देने के लिए उसके सामान का बहिष्कार जरूरी

रविशंकर प्रसाद ने कहा "मुझे पटना में अपने क्षेत्र में नाला सफाई की समीक्षा करनी थी लेकिन मुझे दिल्ली में ही रहना था क्योंकि कोरोना की लड़ाई को भी देखना है. मीटिंग्स होती हैं. तो मैंने वर्चुअल तरीके से अपने क्षेत्र में समीक्षा की जिसमें वहां के सारे पदाधिकारी बैठे थे. हमने इसकी वर्चुअल तरीके से ही समीक्षा की. अब यह एक नई दुनिया बन रही है. मैंने कुछ समय पहले अधिवक्ताओं को वर्चुअल तरीके से भाषण दिया जिसे 22 हजार से ज्यादा अधिवक्ताओं ने मेरे भाषण को सुना. हम भारत में नए-नए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप बना रहे हैं, जिनके माध्यम से हम बात कर हैं."

रविशंकर बोले," हमारे गृह मंत्री अमित शाह वर्चुअल तरीके से बिहार में रैली करने वाले हैं जिसमें करीब एक लाख लोग के रहने की उम्मीद है. संगठन से मुझे भी निर्देश हुआ और मुझे भी कई जगह भाषण देना है. अब यह देश के लोकतंत्र में एक नई कहानी हो रही है. अगर आप वर्चुअल तरीके से बातचीत कर रही हैं तो अब राजनीति भी वर्चुअल होगी, चर्चा भी वर्चुअल होगी. यह भी कोरोना का एक अच्छा असर है, जो देखने में आ रहा है."

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

इससे पहले 'सुरक्षा का आत्मनिर्भर अभियान' सेशन में केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने चीन विवाद पर कहा कि भारत की ओर से सैन्य और कूटनीतिक स्तर पर बातचीत चल रही है. भारत शांतिपूर्ण सदभाव चाहता है. ये 2020 का भारत है, 1962 का नहीं.

आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि हम साइबर सुरक्षा की दिशा में उचित काम हो रहे हैं. मोबाइल बनाने में भारत दूसरे नंबर पर आ गया है. जब हम सत्ता में आए थे तो हम 5वें स्थान पर थे. मोबाइल के क्षेत्र में भारत नंबर-1 की ओर बढ़ रहा है.

रविशंकर ने कहा कि कोराना के बाद दुनिया पहले जैसी नहीं रहेगी. कोरोना चुनौतियों के साथ हमें अवसर भी दे रहा है. कोरोना काल के बाद अब वर्चुअल राजनीति का दौर आ गया है. अब वर्चुअल राजनीति होगी.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

लद्दाख की सरहद पर करीब एक महीने से चीन से जारी तनातनी पर चर्चा के लिए आजतक ने ई-एजेंडा कार्यक्रम की सीरीज में 'सुरक्षा सभा' का आयोजन किया है. जिसमें केंद्रीय मंत्रियों के साथ रक्षा विशेषज्ञों का बड़ा पैनल चीन के साथ तनाव और सीमा विवाद से जुड़े सवालों पर चर्चा कर रहा है.

Advertisement
Advertisement