scorecardresearch
 

e-एजेंडा में राम मंदिर और काशी-मथुरा के नारे पर CM योगी आदित्यनाथ ने कही ये बात

मोदी सरकार 2.0 का एक साल पूरा हो चुका है. इस मौके पर आयोजित आजतक के खास कार्यक्रम e-एजेंडा में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी शिरकत की. योगी आदित्यनाथ ने e-एजेंडा आजतक के 'डबल इंजन सरकार... कितना असरदार' सत्र में भाग लिया और अपनी राय रखी.

Advertisement
X
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)

  • मोदी सरकार 2.0 का एक साल, आजतक पर e-एजेंडा कार्यक्रम का आयोजन
  • e-एजेंडा आजतक में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी लिया हिस्सा

मोदी सरकार 2.0 का एक साल पूरा हो चुका है. इस मौके पर आयोजित आजतक के खास कार्यक्रम e-एजेंडा में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी शिरकत की. योगी आदित्यनाथ ने e-एजेंडा आजतक के 'डबल इंजन सरकार... कितना असरदार' सत्र में भाग लिया और अपनी राय रखी.

राम मंदिर निर्माण से जुड़े सवाल पर योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अब तारीख बताने वाला आप लोगों का प्रश्न ही समाप्त हो चुका है. 25 मार्च को रामलला को उनके अस्थायी मंदिर में स्थापित करने का गौरव मुझे प्राप्त हुआ. मुझे लगता है कि सचुमच यह मेरे जीवन का महत्वपूर्ण दिन था. आज वहां पर कुछ कार्य प्रारंभ हो चुका है और बाकी कार्यों को समतलीकरण के बाद आगे बढ़ाया जाएगा.

Advertisement

यह भी पढ़ें: यूपी में आगे बढ़ा रहे हैं पीएम मोदी का वोकल फॉर लोकल का मंत्रयहां देखें e-एजेंडा आजतक की

लाइव कवरेज

योगी आदित्यनाथ ने अपनी बात जारी रखते हुए आगे कहा कि कोरोना संकट से देश को उबारने और कोरोना से बिगड़ी अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में जब सफल हो जाएंगे तो राम मंदिर बनने में कोई देर नहीं लगेगी. आप निश्चिंत रहें कि यह देश सबकी रोटी सुनिश्चित करने में भी सक्षम है और भगवान राम का भव्य मंदिर का मार्ग प्रशस्त करने में भी सक्षम है.

यह भी पढ़ें: योगी बोले- 30 लाख मजदूर यूपी लौटे, सबको राज्य में ही काम देने का लक्ष्य

काशी-मथुरा वाले नारे पर योगी आदित्यनाथ ने कहा कि काशी में भगवान विश्वनाथ का धाम बहुत ही अच्छे ढंग से बन रहा है. आपको आमंत्रित करूंगा कि आप आकर देखें. प्रधानमंत्री के नेतृत्व में काशी के वैभव को विश्व पटल पर पहुंचाने का काम जो हुआ है वह आप जब देखेंगे तो आपका सवाल ऐसे ही समाप्त हो जाएगा.

मोदी सरकार के कामों की तारीफ करते हुए सीएम योगी ने आगे कहा कि मुझे लगता है कि देश की सुरक्षा और सम्मान को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र की भाजपा सरकार बखूबी निभा रही है. हमें गौरव की अनुभूति होती है कि देश 'एक भारत और श्रेष्ठ भारत' की परिकल्पना को साकार करने में सफल रहा है. यह बहुत महत्वपूर्ण क्षण है. मैं इस मौके पर पीएम मोदी, केंद्रीय कैबिनेट, बीजेपी कार्यकर्ताओं और देश की जनता को बधाई देता हूं.

Advertisement

e-एजेंडा: योगी बोले- राजस्थान की बसें ही थीं प्रियंका की बसें

Advertisement
Advertisement