Ashutosh Rana in Agenda Aaj tak: आशुतोष राणा मनोरंजन जगत का जाना माना नाम हैं. वर्क फ्रंट की बात करें तो आशुतोष राणा फिल्मों में कैरेक्टर रोल्स प्ले करने के लिए जाने जाते हैं. अपने निगेटिव शेड्स के रोल्स के लिए तो उन्हें सम्मानित किया जा चुका है. आशुतोष राणा ने आजतक के महामंच 'एजेंडा आजतक' में शिरकत की. इस दौरान राणा ने अभिव्यक्ति की आजादी के बारे में अपनी राय रखी. इसी बीच उन्होंने धर्म के उपहास को लेकर कलाकारों की राय पर भी बात की. इस वीडियो में देखें की आखिर इस पर क्या बोले जाने माने एक्टर आशुतोष राणा?
Ashutosh Rana talked about freedom of speech in Agenda Aaj Tak 2021. During the conversation, Ashutosh Rana talked about the opinion of the artists regarding the ridicule of religion. Watch.