आजतक के महामंच 'एजेंडा आजतक' पर शनिवार को दूसरे दिन राजनीति से लेकर बॉलीवुड तक की कई दिग्गज हस्तियों ने शिरकत की. एजेंडा आजतक के सेशन 'अभिव्यक्ति की आजादी' में बॉलीवुड अभिनेता आशुतोष राणा ने हिस्सा लिया. एक्टर आशुतोष राणा ने अभिव्यक्ति की आजादी पर बड़ा बयान दे दिया है. उनके मुताबिक बोलना तो इंसान दो साल की उम्र में ही सीख जाता है, लेकिन ये समझने में पूरी जिंदगी बीत जाती है कि क्या बोलना चाहिए, कितना बोलना चाहिए, कब बोलना चाहिए. इस दौरान आशुतोष राणा ने गौतम बुद्ध की एक कहानी भी सुनाई. देखिए ये वीडियो.
In the 'Abhivyakti Ki Azadi' session of Agenda Aajtak, Bollywood actor Ashutosh Rana talked about the freedom of expression. During the session, Ashutosh Rana narrated the story of Gautam Buddha. Watch the video.