दो बार के फिल्मफेयर पुरस्कार विजेता आशुतोष राणा नई वेब सीरीज है मुगल सम्राट औरंगजेब के किरदार में नजर आने वाले हैं. सीरीज का ट्रेलर लांच हो चुका है और इसने आते ही धमाल मचा दिया है. इस वेब सीरीज 'छत्रसाल' से ही 'संघर्ष' और 'दुश्मन' फिल्मों में नेगेटिव किरदार निभा चुके आशुतोष अपना वेब डेब्यू कर रहे हैं. अपने किरदार के बारे में आजतक से खास बातचीत करते हुए आशुतोष ने बताया कि औरंगजेब इतिहास में सबसे भयंकर और सबसे ताकतवर शासक रहा है. देखें और क्या बोले आशुतोष राणा.