एजेंडा आजतक में आशुतोष राणा ने शिरकत की और फ्रीडम ऑफ स्पीच के बारे में बातें कीं. बॉलीवुड एक्टर आशुतोष राणा ने अपने शानदार अभिनय से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया है और उन्होंने एक्टिंग को एक अलग ही परिभाषा दी है. इस सेशन में उन्होंने बुंदेलखंड की भाषा का इस्तेमाल करते हुए खेलो कूदो, थको मत, खाओ पियो छको मत, देखो-भालो तको मत, और बोलो-चालो बको मत. इस सेशन में आशुतोष राणा ने 'कैंसिल कल्चर' और कलाकारों के मन की बात पर अपनी राय दी. देखें कैंसिल कल्चर को लेकर क्या बोले आशुतोष राणा.
Ashutosh Rana participated in Agenda Aaj Tak and talked about Freedom of Speech. Bollywood actor Ashutosh Rana has entertained the audience a lot with his brilliant acting and he has given a different definition to acting. Watch Video to know what he has talked about Cancel Culture