आपने कैटरीना को टर्राते सुना है? क्या कैटरीना का मेढक से कोई कनेक्शन हैं? अक्षय कुमार का दावा है कि कैटरीना में कुछ बात है मेढक जैसी. कैटरीना की चाल अक्षय को मेढक जैसी लगती है. दुनिया कैटरीना जैसी हसीना की मिसाल ढूंढ रही है और अक्षय ने मिसाल भी दी तो मेढ़क की.