scorecardresearch
 
Advertisement

जब जय मम्मी दी स्टार सनी सिंह ने सुनी अफवाह, वो आ गए हैं विराट-अनुष्का के बीच

जब जय मम्मी दी स्टार सनी सिंह ने सुनी अफवाह, वो आ गए हैं विराट-अनुष्का के बीच

प्यार का पंचनामा स्टार सनी सिंह, सोनाली सहगल की फिल्म जय मम्मी दी 17 जनवरी 2020 को रिलीज हो रही है. फिल्म की स्टार कास्ट ने की आज तक की टीम से खास मुलाकात और खोले फिल्म और पर्सनल लाइफ से जुड़े कई राज. सनी सिंह ने बताया जब उन्हें ये अफवाह सुनने को मिली कि वो विराट अनुष्का के बीच आ गए हैं. इसके बाद एक्टर ने क्या किया. सोनाली ने बातचीत में बताया कि स्टार किड नहीं होने के अब तक कितने नुकसान उन्होंने उठाए हैं. दोनों ही सितारे एक बार फिर फिल्म जय मम्मी दी के साथ आ चुके हैं. सुनिए खास बातचीत.

Advertisement
Advertisement